-दो माह में बांट चुके 587335 भोजन के पैकेट, 31 तक चलने की उम्मीद
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए देशभर में लॉकडाउन 4.0 जारी है। लॉकडाउन के दौरान कई व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए एक से बढ़कर एक मिसाल आम नागरिकों ने पेश की हैं। ऐसी ही एक नजीर नगर निगम की है। जो पिछल दो माह से लगातार अभी तक 5 लाख 87 हजार 335 भोजन के पैकेट वितरित किए है। लगातार चली सामुदायिक रसोई में श्रमिकों और घूमंतू बिरादरी के लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। वर्तमान में निगम की रसोई मे सुबह शाम दो हजार पैकेट पैक किए जा रहे है। उम्मीद है कि 31 मई तक सामुदायकि रसोई का संचालन किया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र ने बताया कि नगर निगम द्वारा लॉक डाउन शुरू होते ही 26 मार्च से ही सामुदायिक रसोई का ंसंचालन शुरू हो गया था। शहर में दो स्थानों पर सामुदायिक रसोई शुरू की गई इनमें एक होली चाइल्ड सामुदायिक केंद्र और दूसरा हिंडनपार में आवास विकास के गेस्ट हाउस में स्थापित की गई थी। दो रसोईघरों से दो महीने में 5,87,335 लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया जा चुका है। इस दौरान मजदूरों को सात हजार गुड़ के पैकेट भी वितरित किए गए। वर्तमान में प्रवासी श्रमिको की संख्या जिले में अब कम हो रही है। इसे देखते हुए निगम की रसोई में सुबह शाम केवल दो हजार भोजन के पैकेट बनाए जा रहे है। उम्मीद की जा रही है कि यह रसोई 31 मई तक चलेगी। लगातार चल रहे रसोईघर के लिए मेयर आशा शर्मा एवं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का विशेष योगदान रहा।
17 स्थानों को निगम ने किया सैनेटाइज
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम लगातार संवेदनशील इलाकों को सैनिटाइज करने का काम कर रहा है। मंगलवार को शहर के 17 स्थानों को नगर निगम ने सैनिटाइज किया। इसके अलावा इन इलाकों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। नगर निगम इस कार्य में अग्निशमन विभाग का सहयोग ले रहा है। इसमें अग्निशमन विभाग की गाडिय़ों में पानी के साथ सोडियल हाईपोक्लोराइड मिलाकर संवेदनशील स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है। मंगलवार को 17 स्थानों पर सैनिटाइज करने का काम किया गया। इनमें संयुक्त जिला अस्पताल संजयनगर, एमएमजी अस्पताल, महिला चिकित्सालय, सिद्धार्थ विहार हॉटस्पाट-6, रेल इन्क्लेव प्रताप विहार, हॉट स्पाट मिर्जापुर सेक्टर 12, जयपुरिया सनराइज सोसायटी इंदिरापुरम, कृष्णा ओपरा सोसायटी इंदिरापुरम, हाट स्पाट बी 717 रेल विहार, काला पत्थर रोड इंदिरापुरम, हैवीवेट सेंटर रोड इंदिरापुरम, अकबरपुर बहरामपुर विजयनगर, सब्जीमंडी मालीवाड़ा, पुलिस लाइन शामिल हैं। इनमें सभी स्थानों को सैनिटाइज करने के साथ पांचों जोन में नाले का सफाई अभियान चलाया गया।