प्रवासी मजदूरों को वितरित किए मास्क व सैनेटाइजर

IN8@गुरुग्राम…कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी भीम सिंह यादव काटरपूरिया ने मंगलवार को प्रवासी मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर के अलावा भोजन के साथ आम का अचार वितरित किया। इस अवसर पर भीम सिंह यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण बेशक कम हो गया है, लेकिन अभी भी हमें गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है।

ऐसे में मास्क व सैनेटाइजर उन्होंने वितरित किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिसे भी जरूरत हो, वे उनसे मास्क व सैनिटाइजर कभी भी ले सकते हैं। भीम सिंह यादव पिछले करीब सवा साल से मास्क, सैनिटाइजर व भोजन लोगों को वितरित कर हैं। अपने निजी खर्च पर भी क्षेत्र में कई बार सैनेटाइजर भी करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे भी इस सामाजिक काम में अपना योगदान देते रहेंगे। साथ ही प्रवासी मजदूरों को खास रसोई भी बनाई हुई है, जहां से सप्ताह में तीन दिन लोगों को खाना वितरित कर रहे हैं।