-सुरक्षाकर्मियों की मदद से बची दो महिला एवं दो साल के बच्चे की जान
IN8@ गाजियाबाद। शिप्रा सृष्टि सोसायटी में प्रथम तल पर स्थित एक फ्लैट में रविवार तड़के आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैट में फंसीं दो महिलाओं और दो साल के बच्चे को सकुशल बाहर निकालकर आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ। शिप्रा सृष्टि सोसायटी के मौलश्री टावर के प्रथम तल बैंककर्मी कुलभूषण तोमर परिवार के साथ रहते हैं। वह अपनी बहन के घर मानेसवर हरियाणा गए हैं। फ्लैट में उनकी मां, पत्नी व दो साल का बच्चा है। शनिवार रात में उनकी मां, पत्नी व बच्चा फ्लैट के कमरे में सोने चले गए। रविवार तड़के करीब चार बजे टहलने निकले सोसायटी के आनंद बल्लभ जोशी ने उनके फ्लैट से धुआं निकलता देखा। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी और फ्लैट के बाहर मदद के लिए पहुंच गए। सुरक्षाकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तो ड्राइंग रूम में धुआं गूंज रहा था। उन्होंने कमरे में सो रहीं कुलभूषण की मां व पत्नी को जगाया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे को बालकनी के रास्ते नीचे उतारा और आग पर काबू पाया। सुरक्षाकर्मियों की जांबाजी से परिवार सुरक्षित बच गया। आग से ड्राइंग रूम में काफी नुकसान हुआ है। लोगों का कहना है कि लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग बुझ जाने के कारण इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को नहीं दी गई।