- हाथी करौदा के युवाओं ने डीएम से लगाई गुहार
दीपक वर्मा@शामली। गांव हाथी करौदा के युवाओं ने खानपुर-करौदा हाथी मार्ग पर बंजर पडी भूमि को खेल मैदान के लिए आवंटित करने की डीएम से मांग की है। युवाओं का कहना है कि खेल मैदान न होने के कारण सडक किनारे ही दौड लगानी पडती है जिससे हादसों का डर बना रहता है। जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव हाथी करौदा के दर्जनों युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके गांव में कोई खेल का मैदान नहीं है, अपनी तैयारी करने के लिए युवाओं को दूसरे गांव के खेल मैदान में खेलने के लिए जाना पडता है, गांव में कोई ट्रैक न होने के कारण उन्हें सडक किनारे दौड लगानी पडती है जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। उनका कहना है कि खानपुर व करौदा हाथी गांवों के बीच काफी बंजर भूमि पडी है इसलिए उक्त जमीन पर खेल का मैदान बनाया जाना चाहिए ताकि युवा खेल मैदान में अपना तैयारी कर सके। इस अवसर पर शुभम मलिक, विशाल मलिक, अर्जुन मलिक, आदर्श, तुषार मलिक, मोहित, कंवरपाल, सागर, गौरव मलिक, अमरजीत मलिक, आंचल मलिक, राहुल मलिक, रौनक मलिक, हिमांशु आदि भी मौजूद थे।