संवाददाता@ फतेहाबाद : उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को गांव काजलहेड़ी में कछुआ संरक्षित क्षेत्र व बड़ोपल, कुम्हारिया, गोरखपुर में काला हिरण, नील गाय आदि वन्य प्राणियों के संरक्षित क्षेत्र का दौरा किया। उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में पक्षियों व वन्य प्राणियों के प्राकृतिक पर्यावास क्षेत्र सिकुड़ते जा रहे हैं, जिसके कारण दुर्लभ वन्यजीवों की संख्या घटती व सिमटती जा रही है। इसलिए बचे हुए कुदरती वन्य जीव आवासों का सरंक्षण आवश्यक हो गया है और पढ़ी लिखी पंचायतों से क्षेत्र में आगे आकर संरक्षण क्षणिकाएं पहल की जरूरत है ताकि वातावरण संतुलन बेहतर तरीके से हो।
डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि हर व्यक्ति मानव जाति की तरह ही वन्य प्राणियों का भी जीवन बचाने, उनकी सुरक्षा व संरक्षण के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस मौके पर एसडीएम संजय बिश्नोई, डीआरओ राजेश ख्यालिया, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता नरेश भोला, पवन वर्मा, एसडीओ लोकपाल, विनोद वर्मा, सरपंच भूप सिंह फौजी, विनोद कड़वासरा आदि मौजूद रहे।