बामड़ोली में 25 राउंड फायर करने के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

IN8@गुरुग्राम….सेक्टर-10 थाना क्षेत्र के गांव बामड़ोली में आपसी झगड़े की रंजिश रखते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने व गोलियां चलाने की वारदात में शामिल एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सैक्टर-10 की टीम ने गिर तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी की पहचान आजाद सिंह निवासी बामड़ोली के रूप में हुई। वहीं पुलिस आरोपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है, जिससे इस फायरिंग में इस्तेमाल हथियारों को बरामद करने का प्रयास करेंगे।


गत 15 नवंबर की देर रात को पर पुलिस कंट्रोल रूम से थाना सैक्टर-10 में बामडोली गांव में एक घर पर कुछ लोगों द्वारा झगड़ा करने व फायरिंग करने को लेकर मिली। गांव बामडोली निवासी जोगिंद्र यादव ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी को गैंगस्टर आकाश उर्फ आशू के घर के पास मौजूद परचून की दुकान के पास खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान आकाश का एक साथी आया जिसने गाड़ी हटाने को कहा। मना करने पर उससे बहस हो गई। जिसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होने की सूचना जोगिंद्र के परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर आ गए और उन्होंने बचाव करते हुए आकाश व उसके साथियों पर हमला कर दिया।

कुछ देर में मामला शांत हो गया और जोगिंद्र अपने परिवार के साथ घर लौट गया। आरोप है कि कुछ ही देर में आकाश अपने पिता आजाद, माता कमलेश व आकाश के भाई सन्नी समेत करीब 50 साथियों के साथ जोगिंद्र के घर पहुंच गया और उन पर हमला कर दिया। बचाव करने के लिए उन्होंने भी लाठियां मारी। इसी दौरान आकाश व उसके साथियों ने उन पर फा‌यरिंग कर दी। इस घटना में मनोज की कमर पर गोली लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर-10 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय यादव ने बताया कि घटना में आकाश समेत सन्नी, आजाद व कमलेश को चोटें लगी थी। जबकि जोगिंद्र, उसके चाचा पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, सनेश को चोटे लगी जबकि जोगिंद्र के भाई मनोज को गोली लगी थी।