बार में हुई मारपीट के मामले में चार सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

IN8@गुरुग्राम…. सेक्टर-29 क्षेत्र के द विहस्की बार में हुई मारपीट के मामले में पुलिस आयुक्त के के राव ने चार प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी माना है। चारों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर मोहित, सुमित, प्रवीन नरवाल समेत पिंगहास के खिलाफ कार्रवाई की है। वर्तमान में इन चारों का प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें से प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर सुमित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर मोहित गत सात जुलाई को अपने दोस्तों के साथ बार में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनकी दो युवकों से बार में झड़प हो गई थी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया था।

आरोप है कि इसके बाद भी शराब के नशे में धुत दो युवक मोहित व सुमित से पार्किंग एरिया में उलझ गए थे। झगड़ा खत्म करने के लिए मोहित ने अपने दोस्तों को भेज दिया। जब सुमित भी अपने घर जाने के लिए गाड़ी से मानेसर पुलिस लाइन के लिए चले तो रास्ते में दोनों युवकों ने उनकी गाड़ी को कई बार ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस पर सुमित ने अपना रूट बदल लिया और मोहित को इसकी सूचना दी।
आरोपियों ने उन्हें मेदांता अस्पताल के पास रोक लिया और सुमित को बुरी तरह से पीटते हुए उसके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर मोहित के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। मोहित ने सुमित को अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने इन चारों प्रोबेशनल सब इंस्पेक्टर को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।