बुलंदशहर में नही थमा कोरोना का कहर


सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में कोरोना का कहर जारी है गुरूवार को 23 की और आयी रिपोर्ट पोजेटिव के बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 1490 हो गई है। बुलंदशहर में 06, खुरजा में 09, जहांगीराबाद में 01, सियाना में 06, गुलावठी मे 01 की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। मृतको की संख्या अभी तक 35 हो गई है।

एकिटव मरीजो की संख्या 254 व कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजो की संख्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1201 बतायी जा रही है। हर संभव प्रयास के बावजूद भी कोरोना काबू में नही आ पा रहा है रोजाना कोविड मरीजो का आकड़ा बढ़ता जा रहा है|