भाजपा जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में कार्य करने का किया आव्हान

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। आज दिनांक 6 जून 2021 को भारतीय जनता पार्टी की एक संगठनात्मक बैठक भाजपा जिला कार्यालय गंगानगर पर हुई। बैठक में मुख्य वक्ता जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल रहे। जिला प्रभारी ने विधानसभा चुनाव में जुटने का संगठन से आग्रह किया एवं कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला प्रभारी ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर कार्य करती है, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने पूरी इमानदारी से कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम में कार्य किया है।


बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने की एवं संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री संतोष बाल्मीकि, संजय गुर्जर, संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, विकास चौहान, नागेंद्र प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, अनिल गोयल, लोकेंद्र चौधरी, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कमल मकवाना, अजय सागर, इच्छित शर्मा आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।