सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस आरक्षियों हेतु अंतर्विभागीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इसमें महिला कल्याण से संबंधित समस्त विभागो द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि महिला आरक्षी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से महिलाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओ को जान सके तथा आवश्यकता पड़ने पर किसी भी पीड़ित महिला को योजनाओं की जानकारी दे सके।
प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया, प्रथम पाली में 29 महिला आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया,तथा द्वितीय पाली में 31 महिला आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव, महिला कल्याण अधिकारी रूचिका द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , निराश्रित महिला पेंशन योजना , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवम बाल सम्मान कोष, वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के विषय में विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार योजनाओं का लाभ लिया जा सकता हैं, प्रशिक्षण के दौरान अन्य विभागो के अधिकारियों एवम प्रतिनिधियों द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।