अर्थला में अवैध मकानों पर निगम का चला बुल्डोजर

-4.20 करोड़ की जमीन को निगम ने कराया कब्जामुक्त

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन के चलते अर्थला में झील की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्के मकान औैर बाउंड्रीवाल बनाने के मामले में नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन चलाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह से गांव अर्थला हिंडन विहार के खसरा नंबर-1398 व 1359 नगर निगम की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गई थी। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह ने शुक्रवार को शिकायत को संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी एवं अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय को जमीन कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सुबह 11 बजे तत्काल अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, प्रवर्तन दल प्रभारी रिटायर्ड कर्नल दीपक सरन,मोहननगर जोनल प्रभारी एसके गौतम,संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ और प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौके पर पहुंंचे। अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय ने बताया कि दोनों खसरा नंबर की करीब 2100 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। वर्तमान में इस जमीन की करीब 4.20 करोड़ रुपए लागत है। मौके पर पहुंंचकर टीम के साथ अर्थला हिंडन विहार के खसरा नंबर-1398 एवं 1359 की सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मशीन से कार्रवाई की गई। मौके पर जमीन पर बनाई गई 8 बाउंड्रीवाल, एक कमरा,ऑफिस के अलावा जमीन पर कब्जा कर पक्के मकान तोड़े गए। पक्के निर्माण को ध्वस्त करते हुए करीब 2100 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद नगर निगम ने दोबारा से इस जमीन पर कब्जा न हो,इसलिए वहां पर बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू करा दिया।