डीआईजी/एसएसपी ने पोस्टिक आहार का किया वितरण



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज
क्षय रोगियों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के गोद लिए 10 मरीजों को आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोस्टिक आहार की किट वितरित की।

उन्होने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्षय रोग से ग्रसित व्यक्ति खान-पान का ध्यान रखते हुए पोस्टिक आहार का सेवन करें । जिससे वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सके। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था ने माह अप्रैल से क्षय रोग के 10 मरीजों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए गोद लिया है ।

जिन्हे एक साल तक हर महीने क्लब पोस्टिक आहार उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री कमलेश बहादुर, जिला क्षय रोग अधिकारी सीपीएस गौतम, पीपीएम हिमानी शर्मा, विनीत सत्यार्थी, योगेश पुंडीर सहित मुकेश गुप्ता, नरेश गोयल, सूर्य भूषण मित्तल, सुमित महेश्वरी आदि मौजूद रहे।