मेयर ने जलभराव पर नाराजगी जताई

IN8@गुरुग्राम…. गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में निगम पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सोमवार को हुई भारी बरसात से पुराने शहर में जलभराव की समस्या पर नाराजगी जाहिर की तथा भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो इस बारे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि निगम पार्षद एवं अधिकारी एक परिवार हैं तथा हम सभी की गुरूग्राम की जनता के प्रति जवाबदेही है। अगर जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो तारीफ भी नगर निगम की होगी और अगर व्यवस्था खराब होगी तो जिम्मेदारी भी नगर निगम की ही होगी। हम सभी नगर निगम परिवार के सदस्य हैं और जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना हमारी जिम्मेदारी है।

सभी निगम पार्षद एवं अधिकारीगण एक साथ मिलकर कार्य करें तथा अधिकारी जब भी किसी वार्ड में जाएं, संबंधित निगम पार्षद को इसकी सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि निगम पार्षद को उसके वार्ड की भौगोलिक स्थिति के बारे में अधिक जानकारी होती है, इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे निगम पार्षद के साथ मिलकर योजना तैयार करें तथा सोमवार को हुए जलभराव से सबक लेकर कमियों को दूर करके भविष्य में जलभराव की समस्या ना हो, इसके पुख्ता प्रबंध करें। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी निगम पार्षदों द्वारा रखे गए मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि सभी अधिकारीगण एवं पार्षदगण एक टीम की तरह कार्य करते हुए जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई जलभराव की समस्या के दौरान जो भी कमियां रही, उन्हें निगम पार्षदों के साथ मिलकर दूर किया जाएगा तथा अगली बरसात में ऐसी समस्या ना हो, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में निगम पार्षद रविन्द्र यादव, विरेन्द्र राज यादव, अनूप सिंह, दिनेश सैनी, योगेन्द्र सारवान, बह्मप्रकाश यादव, संजय प्रधान, सीमा पाहुजा, कपिल दुआ, धर्मबीर, अश्विनी शर्मा, सुनील कुमार, सुभाष फौजी, हेमन्त कुमार, कुलदीप यादव, महेश दायमा, अश्विनी शर्मा, कुलदीप सिंह बोहरा, पूर्व पार्षद गजेसिंह कबलाना, अनिल यादव, लीलू सरपंच, राकेश यादव, नीरज यादव व अनिल यादव उपस्थित थे।