आस मोहम्मद@ नूंह -मेवात-उपायुक्त धीरेंन्द्र खडग़टा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेवात के विकास को लेकर खुलकर बातचीत की इतना ही नहीं उपायुक्त ने मेवात में रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाते हुए पत्रकारों से उनकी राय भी जानी । उपायुक्त ने अपना पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं उनका पता मीडिया के माध्यम से चलता रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले में बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे। जिले में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए अरावली के साथ-साथ जिले में चेक डैम बना कर पानी इक_ा किया जाएगा, ताकि जमीन का जलस्तर ऊपर उठ सके और लोगों को पीने के पानी की दिक्कत ना रहे। उन्होंने कहा कि जिले में सफाई, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाएगा और जिले को चहुमुखी विकास की ओर ले जाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि जिले की जो भी समस्या है उन्हें एक-एक करके बारी-बारी से उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी सामूहिक समस्या हो उसे उजागर करें ताकि यह पता चल सके कि जिले में किस क्षेत्र में किस चीज की कमी है और जिला प्रशासन उसका समाधान कर सके। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि मेवात के लगभग ढाई हजार युवाओं को सक्षम योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मेवात के बेरोजगार ड्राइवरों के लाइसेंस के लिए भी उन्हें रिन्यू करवाने के साथ साथ नए बनवाने के विषय को भी गंभीरता से लिया जाएगा ताकि मेवात के बेरोजगार ड्राइवरों को रोजगार मिल सके। इतना ही नहीं उपायुक्त धीरेंद्र ने मेवात की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं द्वारा उनकी कला को निखारने के लिए और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ उनकी कला को निखार आ जा सके। उपायुक्त ने मेवात के मेडिकल कॉलेज को लेकर भी गंभीरता दिखाई और यहां पर पाई जाने वाली कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया ताकि मेवात की जनता को मेडिकल कॉलेज का पूरा पूरा लाभ मिल सके।
Related Posts
कोविड-19: जिला प्रशासन के कॉल सैंटर में अब तक आए एक लाख से अधिक फोन कॉल
संवाददाता @ गुरुग्राम : कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति में जनसेवा को समर्पित होकर जिला प्रशासन के कॉल सैंटर से…
किसानों ने पगड़ी संभाल दिवस मनाया
IN8@गुरुग्राम…. किसानों की मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह, राव…
सोमवार और मंगलवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खुले रहेंगे: उपायुक्त धीरेंद्र
आस मोहम्मद@नूंह,मेवात… कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हरियाणा के शहरी…