मेवात में यूनिवर्सिटी के लिए प्रयास जारी: मामन खान

IN8@पिनगवां…. मेवात के शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि मेवात के बच्चे अच्छे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और मेवात का नाम रोशन कर सकें। मेवात के सरकारी स्कूलों में ज्यादातर मेवात के ही शिक्षक है। इसलिए मेवात का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए मेवात के इन शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर बच्चों को बेहतर तालीम दिलानी होगी, ताकि मेवात के पढ़ने वाले बच्चे सरकारी स्कूलों में भी अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें । उक्त बातें विधायक मामन खान इंजीनियर ने रनियाला पटाकपुर में मास्टर सुबान के रिटायरमेंट के अवसर पर उनके द्वारा किए गए सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि मास्टर सुभान ने अपने जीवन का अहम हिस्सा मेवात की उस पीढ़ी को दिया है, जो आने वाले भविष्य में मेवात का नाम रोशन कर मेवात को आगे बढ़ाने का काम करेगी। आज उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वो कामना करते हैं और मास्टर सुभान के अगले जीवन के लिए भी बेहतर भविष्य की कामना करते हैं। ताकि वह समाज में रहकर समाज के लोगों को अच्छा संदेश देकर उन्हें भी अब बेहतर शिक्षा देने का काम करें। ताकि मेवात के लोग तरक्की कर आगे बढ़ सके । उन्होंने कहा कि मेवात में यूनिवर्सिटी की सख्त जरूरत है ,जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और सरकार से मेवात में यूनिवर्सिटी लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।


उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी उन्होंने मेवात में यूनिवर्सिटी को लेकर ना केवल जगह देने की बात की, बल्कि सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी बनने पर पूरी मदद का भरोसा भी उन्होंने दिलाया और उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि मेवात में जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी । ताकि मेवात के बच्चे भी पढ़ लिखकर आगे बढ़कर अपना व मेवात का नाम रोशन कर सकें।


इस दौरान मेवात के शिक्षाविद व डीईईओ डॉक्टर अब्दुल रहमान ने कहा कि मास्टर सुभान खान ने अपने जीवन का सुनहरा पल मेवात के बच्चों को दिया है और उन्हें बेहतर शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का काम किया है। वह उनके अगले जीवन के लिए बेहतर कामना करते हैं ताकि जिस तरह उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर तालीम हासिल कराई है वहीं समाज में रहकर भी वह समाज के लोगों को एक बेहतर संदेश दे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हयात खान सहित काफी लोग मौजूद रहे।