प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सीबीआई ने बुधवार को गाजियाबाद की अदालत में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह और उनके साथियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और नोएडा प्राधिकरण को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में आरोप है कि यादव सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक इंजीनियर कंपनी को इलेक्ट्रिकल वर्क के करोड़ों रुपये के अवैध रूप से टेंडर दिए थे। सीबीआई ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन चार्जशीट दाखिल की है। नोएडा प्राधिकरण को 50 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाने में तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 11 अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में यादव सिंह और उसके साथियों पर आरोप लगाया गया है कि 33 केवी लाइन बिछाने में 54 लाख 28 हजार की गड़बड़ी हुई। सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट में भी यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 10 अफसरों और निजी कंपनी के खिलाफ आरोप दाखिल किए हैं। तीसरी चार्जशीट में भी यादव सिंह के साथ नोएडा अथॉरिटी के 9 अधिकारी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि यादव सिंह पर सीबीआई ने 17 जनवरी 2018 को मुकदमा दर्ज किया था। बता दे कि यादव सिंह के खिलाफ पहली बार 2015 में जांच शुरू हुई थी। सीबीआई ने 2016-17 में दो चार्जशीट तैयार की थी. सीबीआई के आरोप-पत्र में कहा गया था कि यादव सिंह ने अप्रैल 2004 से चार अगस्त, 2015 के बीच आय से अधिक 23.15 करोड़ रुपये जमा किए, जो उनकी आय के स्रोत से लगभग 512.6 प्रतिशत अधिक है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह पर कुल 954 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। जनवरी 2018 में सीबीआई ने उस मामले में जांच शुरू की थी जब यादव सिंह चीफ इंजीनियर थे। उस वक्त 5 प्राइवेट फर्म्स को कुल 116.39 करोड़ का टेंडर जारी हुआ था।
Related Posts
मदर्स डे पर सीएलएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां के प्यार को गीतों पिरोकर दी शानदार प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा। सी. एल. एम पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ऐमनाबाद में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक…
दो सदस्य टीम ने किया राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण
गाजियाबाद। डीलर के यहां राशन वितरण में गड़बड़ी न हो इसको लेकर गुरुवार को भारत सरकार द्वारा भेजी गई जांच…
लोकतंत्र सेनानियों का भाजपा ने किया सम्मान
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। आपातकाल के काले दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकतंत्र सेनानियों के निवास पर जाकर…
