रिक्त सीटों के बारे में डूसू ने डीयू से जवाब मांगा

IN8@ नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने डीयू से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर ओबीसी कोटे में खाली रह गई सीटों की संख्या सार्वजनिक करने की मांग की है। साथ ही डूसू ने ओबीसी कोटे से दिए गए कुल प्रवेश संख्या की जानकारी भी देने का आग्रह कॉलेजों से किया है।

डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने कहा कि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में मुश्किलें आईं हैं। प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण न होने की स्थिति में कुछ छात्रों का प्रवेश रद्द होने के मामले सामने आए हैं, जबकि उन्हें तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर मौका मिलना चाहिए था। डूसू ने ओबीसी कोटे की रिक्त सीटों को सार्वजनिक कर उस वर्ग की सीटों को किसी दूसरे वर्ग में परिवर्तित न कर, ओबीसी छात्रों को ही प्रवेश देने की मांग प्रशासन से की है।

अधिकतर ग्रामीण पृष्ठभूमि तथा पिछड़ेपन की मुश्किलों से दो-चार होने वाले छात्रों के लिए प्रवेश में अधिक सहूलियतों का ध्यान रखना होगा, जिससे वे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।