सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर आज रोट्रेक्ट क्लब बुलंदशहर युथ एवं
रोट्रेक्ट क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग* के सहयोग से यूथ दिवस के अवसर पर एक वैक्सीन कैंप का आयोजन डॉक्टर पैथ लैब डीएम रोड पर किया गया।
जिसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर किया गया कैंप मेंं बड़ी संख्या में युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई धन्यवाद सहयोग डॉ रोहतास यादव एवं अंजनी कुमार एवं उनकी टीम का रहा।
इस अवसर पर आयुष कंसल तुषार कंसल सार्थक गुप्ता अंशुल कंसल पार्थ अग्रवाल वैभव कृष्णा भव्य गोयल वंश अग्रवाल अनमोल गर्ग यथार्थ अग्रवाल हर्षित अग्रवाल दिव्यम अग्रवाल प्रियांशु गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।