IN8@पुन्हाना…. पुन्हाना उपमंडल के गांव पिपरौली में एक कमरे में 4 बहनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कमरे में चारों बहनों के अलावा उनकी मां भी घायल अवस्था में मिली। चारों बहनों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। वही महिला के गले पर भी चाकू से चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही मेवात पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजरानियां, पुन्हाना डीएसपी विवेक चौधरी, पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार पूरे दलबल सहित मौके पर पहुंचे तथा मामले की गहनता से जांच की। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा स्थित अल आफिया अस्पताल भेज दिया तथा घायल मां को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। वही मृतक बहनों के पिता खुर्शीद के बयान पर उनकी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
खुर्शीद पुत्र घड़मल ने बताया कि गांव पिपरौली में बीते रोज सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसमें वह शोक व्यक्त करने उनके घर गया था। जहां से वह देर रात्रि लगभग 2 बजे अपने घर पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया परंतु उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने आसपास के जंगलों से जब कमरे में झांक कर देखा तो पाया कि उसकी चारों बेटियां खून से लथपथ खाट पर पड़ी थी और उसकी पत्नी फरमीना तड़प रही थी। जिसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ने के बाद जैसे ही वे कमरे में दाखिल हुआ तो पाया कि उसकी बेटियां मुस्कान(8) मिस्किना (6), अल्सिफा(4) व रुक्सीना( 6माह) मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी थी। और उसकी पत्नी तड़प रही थी। जिनके गलों पर चाकू के निशान थे। खुर्शीद ने बताया कि उसकी पत्नी कोई भी बेटा न होने के कारण अक्सर तनावग्रस्त रहती थी।
जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति कमजोर हो चुकी थी। इसी के चलते उसने चारों बेटियों की हत्या कर स्वयं भी खुदकुशी करने की कोशिश की है।
वही पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल पिता खुर्शीद के बयान पर मां फरमीना के खिलाफ चारों बेटियों की हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। परंतु मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित फरमीना का नलहड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।