सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलन्दशहर के थाना पहासू में एक एक्सीडेंट की लाइव फुटेज सामने आई है। एक तेज रफ्तार आती गाड़ी ने एक बच्ची को जबरदस्त टक्कर मार दी और मारने के बाद बच्चे किस तरीके से गाड़ी के नीचे घिसते हुई दूर तक ले गई।
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि यह 8 साल की मासूम बच्ची बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव अलीपुर में अपनी नानी के यहां आई हुई थी जो घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आती डिजायर गाड़ी ने बच्ची को सड़क पर रोध दिया। एक्सीडेंट सीसीटीवी में कैद हो गया।
एक्सीडेंट 4 दिन पहले का बताया गया है। हम आपसे भी निवेदन करते हैं कि अपने बच्चों को सड़क पर इस तरीके से खेलने के लिए ना छोड़े, सड़क पर चलते तेज रफ्तार के वाहन से कही आपका बच्चा भी किसी हादसे का शिकार ना हो जाए।
पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है और ना ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।