- एक सर्राफ हुआ फरार, पुलिस ने चोरी के जेवरात, नकदी व चाकू बरामद किए
दीपक वर्मा@शामली। कांधला पुलिस ने मौहल्ला कानूनगोयान में हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को दबोचकर चोरी का सामान खरीदने वाले सर्राफ को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य सर्राफ फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये कीमत के आभूषण, नकदी व तीन चाकू भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बा कांधला के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अशोक चैहान पुत्र करन सिंह के घर में 9 सितम्बर की रात सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की वारदात हुई थी। पीडित ने कांधला थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। कांधला पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए चोरी की वारदात में शामिल तीन शातिर चोरांे को दबोच लिया। पूछताछ करने पर चोरों ने अपने नाम आसिफ पुत्र सुक्का पुत्र नफीस बेग, महबूब उर्फ धोनी पुत्र मतलूब व नासिर पुत्र नसीम मिस्त्री निवासीगण मौहल्ला खैल कस्बा कांधला बताए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का माल कांधला के मौहल्ला सरावज्ञान निवासी सर्राफा सिद्धार्थ जैन पुत्र आदेश तथा शामली के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी प्रवीण पुत्र सुभाष को बेचा है। पुलिस ने एक सर्राफ सिद्धार्थ जैन को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा पुलिस की पकड में नहीं आ सका। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर अशोक चैहान के घर से चोरी किए गए 5 जोडी झुमकी, एक लाकेट, एक जोडी बाली, एक अंगूठी, एक बाली, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है, 4700 रुपये की नकदी तथा तीन अवैध चाकू भी बरामद किए। कांधला थाने के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह तेवतिया ने बताया कि पकडे गए चोरों व सर्राफों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।