एसपी ने विजय चैंक पर चलाया चेकिंग अभियान
सडकों पर घूम रहे बाइक-स्कूटी सवारों को लगाई फटकार
दीपक वर्मा@ शामली। शहर में लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक लगातार सक्रिय बने हुए हैं। बुधवार की देर रात भी एसपी ने शहर में भ्रमण कर लाॅकडाउन की व्यवस्था का जायजा लिया तथा सडकों पर बिना कारण घूम रहे कई वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए घरों में रहने की कडी हिदायत दी। इस दौरान एसपी ने खुद चेकिंग अभियान चलाकर कई कार सवारों को रोककर उनसे भी पूछताछ की तथा पासों की जांच की। एसपी ने पुलिसकर्मियों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार शहर में लागू लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस विनीत जायसवाल लगातार सक्रिय बने हुए हैं, एसपी कब, कहां और किस समय पहुंच जाए, किसी को पता नहीं। बुधवार की देर रात भी एसपी ने विजय चैंक, अजंता चैंक व रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच गए तथा लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पैदल ही शहर के कई हिस्सों का भ्रमण किया जहां सभी पाइंटों पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते मिले। एसपी ने विजय चैंक पर दिल्ली एवं मेरठ से आने वाले वाहनों के संबंध में पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। उन्होंने खुद भी चेकिंग अभियान चलाकर बिना कारण सडकों पर घूम रहे कई बाइक व स्कूटी सवारों को रोककर उन्हें कडी फटकार लगायी तथा कार्रवाई की चेतावनी देते हुए घरों में रहने की हिदायत दी। एसपी ने कई कार सवारों को भी रोककर उनसे कडाई से पूछताछ करते हुए उनके पास मौजूद पासों की भी जांच की। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही किसी के भी साथ अभद्रता न करने व नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय यदि बिजली चली जाती है तो अपने ड्यूटी पाइंटों पर टार्च के साथ-साथ सीटी का भी नियमित प्रयोग करें।