प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन में दो महीने से अधिक समय से बंद चल रहे नगर के सभी मंदिर और गुरूद्वारे भक्तों के लिए आगामी 8 जून से खोल दिए जाएंगे। सभी मंदिरों और गुरूद्वारों में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। दूधेश्वरनाथ मंदिर और बजरिया गुरूद्वारे में सेनिटाइजेशन टनल भी लगा दिया गया है। मंदिर दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर आगामी 8 जून 2020 से भक्तों के दर्शनार्थ खुल जाएगा। मन्दिर खुलने का समय सुबह 5: 30 बजे से रात्री 8:30 बजे तक रहेगा। वहीं दोपहर में 1 से 4 बजे तक ठाकुर द्वारा बन्द रहेगा। सप्ताह में एक दिन यानी सोमवार को मंदिर प्रात: 5.30 बजे से रात्री 9 बजे तक के लिए खोला जाएगा। मन्दिर के महंत श्रीमहन्त नारायण गिरि ने बताया कि मंदिर के बाहर ही हाथ—पैरों को धोना होगा। सैनेटाईजर गुफा में होकर मन्दिर में प्रवेश मिलेगा। मंदिर परिसर में मुंह पर मास्क लगना अनिवार्य होगा। सोशल दिस्टेंस के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 2 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य होगा। भगवान दूधेश्वर के दर्शन जलाभिषेक के लिये गर्भ गृह में 1 व्यक्ति ही पूजा करेगा। उसके निकलने के उपरान्त दूसरा व्यक्ति जलाभिषेक करेंगा। जल चढ़ाने का पात्र अपने घर से लेकर आना है और घर ले जाना है। किसी भी प्रकार का दान मन्दिर कार्यलय में ही देना होगा। मंदिर परिसर में किसी भी व्यक्ति को स्पर्श करने पर मनाही रहेगी। प्रात:काल श्रृंगार करने के लिये समिति के 2 सदस्य ही सम्मिलत हो सकेंगे। आरती में भी दो भक्त शामिल होंगे। नगर के प्रमुख मंदिरों में भी इसी प्रकार सोशल डिस्टेंस के साथ और मास्क लगाकर ही प्रवेश मिलेगा। अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना आपदा के चलते लाकडाउन में छूट व धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि लाकडाउन-4 तक धार्मिक स्थलों के न खुल पाने व आवश्यक आवाजाही के लिए भी यात्रा पास न मिलने से व व्यापार के लिए बहुत कम समय मिलने पर लोगों में निराशा आ रही थी और सभी को अपने परिवार के साथ साथ व्यापार की चिंता भी सता रही थी। अब गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को लोगों को 30 जून तक चरणबद्ध तरीक़े से रियायतें देने की एडवाइजरी जारी की गई है। सबके सामूहिक व सार्थक प्रयास से ही इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सकेगा। लाकडाउन-4 तक सभी ने भली भाँति देख लिया है कि किस प्रकार से शारीरिक दूरी बनाकर सैनेटाइज करके साफ सफाई रखकर चेहरे को ढककर या मास्क लगाकर व सार्वजनिक जगहों पर न थूकने जैसे निर्देशों व सुझावों का पालन करके ही इस आपदा से बचाव हो सकता है। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू ने बताया कि गुरूद्वारे में बिना मास्क और सैनिटाइज्ड टनल के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। तैयारियां पूरी कर ली गईं और धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग सरकार द्वारा मांग ली गयी है इसके लिए सिख समाज सरकार का शुक्रिया अदा करता है।
Related Posts

उत्कृष्ट कार्य के लिए वीके सिंह ने ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी को किया सम्मन्नित
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। एक ओर जहां लॉकडाउन के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना योद्धा लोगों की सेवा में…

किराए का घर लेकर दशहरा पर्व में खपाने के लिए दिल्ली की शराब व बीयर का कर रखा था स्टॉक, आबकारी विभाग की दबिश में खुला तस्कर का राज
गाजियाबाद। त्योहारी सीजन को लेकर जनपद में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग बेहद गंभीर है।…

कपिल हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में प्राणगढ़ी में पुराने झगड़े को लेकर हुई विवाद के चलते गुरूवार देर…