-कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था प्रबंधन और माइक्रो मैनेजमेंट में किया जाए सुधार: डॉ.सेंथिल पांडियन सी
-नोडल अधिकारी सेंथेल पांडियन ने की बैठक,स्वास्थ्य तैयारी की समीक्षा
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के चलते जिले में अब रोजाना संक्रमित की मौत हो रही है। लोनी की गुलाब वाटिका में रहने वाले बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण होने की वजह से देर रात मौत हो गई। रविवार को जिले में 5 लोगों की कोरोना संक्रमण होने से मौत हुई थी। वहीं,सोमवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 12 प्राइवेट लैब और 8 सरकारी लैब से जांच रिपोर्ट आई हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के 211 एक्टिव केस है। वहीं,कोराना संक्रमित मरीजों का जिले में आंकड़ा-645 तक पहुंच गया हंै। कोरोना संक्रमित रोजाना मरीजों के मिलने और मौत होने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या भी 52 तक पहुंच गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से महिला-पुरूष को मिलाकर 23 की मौत की पुष्टि की है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिले में नए 20 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-645 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन मरीजों में सेक्टर-23 संजयनगर, इंदिरापुरम,वैशाली,खोड़ा, कौशांबी,वसुंधरा, मुरादनगर,विजयनगर के लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। कोरोना को मात देने वाले 19 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। वहीं,320 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 392 तक हो गई है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 211है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए है। इसके साथ ही 50 लोगों की पूरी टीम को होम क्वॉरेंटाइन किया गया हैं। संक्रमित पाए गए डॉक्टर को कोविड एल-1 राजेंद्र नगर ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया गया। एक सप्ताह के लिए डोर-टू-डोर सर्वे और खोड़ा में संचालित ओपीडी को बंद कर दिया गया है। इससे पहले इस टीम के एक डॉक्टर संक्रमित हो गए थे। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि इस टीम में शामिल आयुष चिकित्सकों के अलावा पेरामेडिकल स्टाफ के करीब 50 अन्य लोगों के सैंपल लेने के लिए टीमें भेज दी गईं हैं। उनके मुताबिक जहां जहां इस टीम ने विगत दस दिन में काम किया है वहां पर अतिरिक्त टीम भेजकर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा लोगों से उनकी सेहत के बारे में पूछा जाएगा। आरबीएसके टीम पिछले 3 महीने में विदेश से आए 4 हजार,विदेश में फंसे यूपी के एक हजार लोग और हॉटस्पॉट के करीब 20 हजार लोगों की जांच करने के बाद 50 कोरोना पॉजिटिव केस खोज चुकी हैं।