वदमाशों के हौसले बुलंद


सुरेंद्र सिंह भाटी@ककोड़/ चोला। सोमवार रात शोरूम संचालक से लूट की घटना का चोला पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि बुधवार रात फिर से उसी स्थान पर वदमाशों ने कार सवार युवक को लूटने का प्रयास किया। परंतु युवक की सूझबूझ से वदमाश बारदात को अंजाम न दे सके। थाने के गांव खानपुर निवासी गविन्द्र पुत्र रोहतास बुधवार रात नौएडा से अपनी कार से गांव लौट रहा था। चोला फ्लाईओवर के नीचे एक बदमाश ने तमंचे के बल पर कार को रूकवा लिया।

तभी बदमाश के अन्य दो साथी भी मौके पर आ गए। बदमाशों ने कार की खिड़की खुलवाने का प्रयास किया। युवक ने सूझबूझ से काम लेते हुए तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम व परिजनों को फोन पर बदमाशों की जानकारी दे दी। पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सोमवार रात ककोड़ में शोरूम संचालक नंगला वंशी निवासी लोकेश सोलंकी से बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। तीन दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना के खुलासे को टीम लगी है।