सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात के माध्यम द्वारा बच्ची को अल्पवास हेतु वन स्टॉप सेंटर पर लाया गया था केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रूबी द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी जयप्रकाश यादव को दी गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार बच्ची की वन स्टॉप सेंटर की टीम नेहा सोलंकी ,, रिंकी ,, एवम् मती सुधा द्वारा बच्ची की काउंसलिंग की गई अथक प्रयासों के बाद बच्ची के परिजनों का पता चला बच्ची बुलंदशहर की ही रहने वाली है।
वह रास्ता भटक गई थी जो भूड़ चौराहे से थाना कोतवाली देहात को प्राप्त हुई थी थाना कोतवाली नगर के माध्यम से बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया।