विदेशमंत्री ने की रूसी समकक्ष लावरोव से मुलाकात, ब्रिक्स, एसीओ और जी20 पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इसमें ब्रिक्स, जी20 और एससीओ बैठक भी शामिल रही है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर आज सुबह केप टाउन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा। हमारी चर्चाओं में द्विपक्षीय मामले, ब्रिक्स, जी20 और एससीओ शामिल थे।”

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 01-06 जून तक दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेशमंत्री की तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीकी यात्रा आज से केपटाउन में शुरू हो गई।

जयशंकर ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। बैठक में भाग लेने के अलावा वे अपनी दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष नालेदी पंडोर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और ब्रिक्स के अन्य विदेश मंत्रियों और अन्य देशों के ‘फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स’ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। वे केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के साथ भी बातचीत करेंगे।