सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर चोला।चौकी के गांव में घर के अंदर सो रही विवाहिता से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर चौकी पुलिस जांच में जुटी है।
चौकी क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात उसकी पत्नी घर पर सोई हुई थी।
तभी पड़ौस में रहने वाले युवक ने विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोप है कि युवक के परिजनों ने विवाहिता के पति और देवर से मारपीट की।पुलिस ने घायल पति का मैडीकल उपचार भी नहीं कराया।
चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।