गौतमबुद्ध नगर। दिवाली को लेकर एक तरफ आबकारी विभाग द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इस बीच त्योहार के सीजन में किसी भी लाइसेंसी शराब की दुकानों पर शौकीनों को हर ब्रांड की शराब मिले, इसका भी विशेष ध्यान रख रहा है। अक्सर देखने में आता है कि त्योहार में शराब की खपत ज्यादा बढ़ जाती है और दुकानों पर शौकीनों को भी उनकी मनपसंद शराब नहीं मिलती है। जिस कारण शौकीनों को दिल्ली की तरफ रुख करना पड़ता है। शौकीनों को उनके मनपसंद का ब्रांड मिले और नियमानुसार शराब की बिक्री हो, इसको लेकर आबकारी विभाग ने दिवाली से पहले ही मंथन शुरु कर दिया। अब शौकीनों को गौतमबुद्ध नगर जिले में ही हर ब्रांड की शराब मिलेगी, जो उनकी पसंद है। दिवाली से पहले ही शराब की सभी दुकानों पर शराब के सभी ब्रांड उपलब्ध किए जाएगें। शुक्रवार को अपने कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बॉण्ड अनुज्ञापन एवं बीआईओ अनुज्ञापन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी त्योहारों एवं उच्च मांग के सीजन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में पंजीकृत विभिन्न लोकप्रिय ब्राण्डों की उपलब्ध कराया जा रहा है।
थोक अनुज्ञापनों, बार एवं प्रीमियम रिटेल वेण्ड पर नियमों का पालन करते हुए शीघ्रातिशीघ्र निकासी का प्रयास करें, जिससे कि शौकीनों को मांग के अनुरूप स्टॉक फुटकर अनुज्ञापनों पर उपलब्ध हो सके। सभी अनुज्ञापी अपने अनुज्ञापनों पर पंजीकृत ब्राण्डों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करें। बारकोड और क्यूआर कोड संबंधी नियमों का पालन किया जाए। कस्टम बॉण्ड से प्रदेश के बाहर निकासी की अनुमति तभी दी जाएगी, जब ब्रांड की उत्तर प्रदेश में निकासी के लिए पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। पोर्टल से संबंधित या अन्य किसी समस्या के संबंध में तत्काल अपने प्रभारी निरीक्षक अथवा आबकारी अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए।
जिला आबकारी अधिकारी ने फुटकर अनुज्ञापियों को चेतावनी दी कि किसी भी विशेष एक व्यक्ति नियमानुसार ही शराब दी जाए। अगर कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब खरीद रहा है तो इसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। साथ ही खुद भी विक्रेता शराब की दुकानों के आसपास की दुकानों पर नजर रखें। जिससे अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सकें। त्योहार के चलते कुछ तस्कर अधिक मात्रा में शराब स्टॉक कर लेते है, जिसे वह दुकान बंद होने के बाद बेचने की जुगत में रहते है। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमानुसार ही शराब की दुकानों का संचालन किया जाए। उन्होंने बताया अवैध शराब को लेकर जिले में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा हाईवे, दिल्ली बॉर्डर, हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है।