IN8@पटौदी…..भारत चीन युद्ध में बीस चीनी सैनिकों को मारकर देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद दिलीप सिंह का 59 वा शहादत दिवस आर्य समाज मंदिर जाटोली में मनाया गया। गुरुकुल जसात के तत्वधान में शहीद की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। हर शहीद परिवार हमारे लिए सम्मान का पात्र है। उन्होंने कहा कि राजपूत कौम हमेशा से ही त्याग और बलिदान के लिए जानी जाती है। उन्होनें कहा कि अगर शहीद परिवार चौक का नामकरण या कम्युनिटी सेंटर को शहीद के नाम पर रखे जाने की मांग करें तो उसको पूरा किया जाएगा। नगर पालिका चेयरमैन सुरेश यादव ने कहा कि हेलीमंडी में शहीद स्मारक के लिए प्रस्ताव पास हो गया है।
बाबा हरदेवा की कृपा से अगले वर्ष शहीद दलीप सिंह का 60वा शहादत दिवस वहीं पर मनाएंगे। इसके अलावा शहीद परिवार की अन्य मांगों पर पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर पूर्व निशक्तजन आयुक्त दिनेश शास्त्री ने कहा कि शहीदों का सम्मान किसी भी कौम के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। गुरुकुल जासात की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर शहीद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। प्रोफेसर जगत सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन किया। पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व निशक्तजन आयुक्त दिनेश शास्त्री, पूर्व एमएलए रामबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन शिव अवतार गुप्ता, गुरुकुल जसात के संचालक रवि चौहान, सेठ द्वारका प्रसाद रुस्तगी, डा. श्यामबीर चौहान, डीएसपी विक्रम सिंह, प्रोफेसर जगत सिंह, पार्षद राजेंद्र गुप्ता, राजसिंह चौहान, मेहरचंद शास्त्री, कांता प्रसाद शर्मा, हैप्पी जैन, रमेश गर्ग, सतपाल चौहान, विनोद शर्मा, पीएल वर्मा, विजयपाल चौहान सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।