आशा वर्करों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

IN8@जींद …विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा वर्करों की हड़ताल मंगलवार को 12वें दिन भी जारी रही। इस मौके पर आशा वर्करों ने नागरिक हस्पताल से लेकर जींद बस स्टैंड तक हरियाणा सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन किया।

हरियाणा सरकार को चेताया कि 21 अगस्त तक मांगे नहीं मानी तो इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का घेराव करेंगे। इससे पहले सरकार की टालमटोल की नीति से खफा हुई बैठी आशा वर्करों ने जमकर नागरिक अस्पताल के प्रांगण में नारेबाजी की। उन्होंने आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने एवं सभी प्रकार की प्रोत्साहन राशियों का भुगतान करो के नारे लगाए। हड़ताली आशा वर्करों की सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान नीलम ने की, जबकि संचालन जिला सचिव राजबाला ने किया।

इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान सतबीर खरल ने आशाओं को संबोधित करते हुए सरकार पर आशा वर्करों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। इस धरने को मंजू, सुखदेई, अनिता, रानी,गीता आदि ने भी संबोधित किया।