IN8@फर्रूखनगर…..हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय ऐतिहासिक ईमारत शीशमहल में स्थित शहीदी स्मारक पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुष्प चढ़ाकर देश के जाने अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर किसान नेता राव मान सिंह, जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलत राम सैदपुर, अधिवक्ता संदीप यादव, नरेश शर्मा आदि वक्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत कहा कि 1857 की क्रांति के जनक राव तुलाराम, फर्रूखनगर के नवाब अहमद अली आदि जाने अनजाने मां भारती के वीर सपूतो की बदौलत ही हम सभी आजादी का जीवन यापन कर रहे । उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।
उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि 1857 की क्रांति के जनक रहे अमर शहीद राव तुला राम की अस्थिया सम्मान पूर्वक काबूल के कंधार से भारत लाई जाये और उनकी अस्थियो को लाकर गंगा, यमुना आदि नदियो में प्रवाहित की जाये ताकि उन्हे भारत मां की गोद नशीब हो सके । इस मौके पर आरएसएस नेता डा० दयाराम यादव, पार्षद नरेश राव, अधिवकता संदीप यादव, भूपेन्द्र यादव, संदीप टिपलू शर्मा, रमेश चन्द, प्रेमचन्द, सुनील यादव, मुनीलाल यादव, विजय पंडित पातली, दयाराम लीडर डाबोदा, महेन्द्र यादव, अधिवक्ता राजेन्द्र यादव मुबारिकपुर, अधिवक्ता विनय यादव, सुरेन्द्र गुलिया आदि मौजूद थे ।