संवाददाता@ कैराना। प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आए करीब 133 प्रवासी मजदूरों को तीन बसों से गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया है।
दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को शामली रोड पर राधा स्वामी सत्संग व्यास में ठहराया जा रहा है। जहां उनकी स्क्रीनिंग की जाती है और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात हरियाणा रोडवेज की दो बसों में प्रवासी मजदूर पहुंचे थे। बुधवार शाम पांच बजे तक और कोई मजदूर नहीं आया। उन्होंने बताया कि शेल्टर होम से बुधवार को यूपी रोडवेज की तीन बसों में करीब 133 प्रवासी मजदूरों को गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की अधिकतर बसें अब मजदूरों को छोड़ने के लिए यहां बगैर रुके ही गुजर रही है।
कैराना से 66 जमातियों को भेजा गया घर
संवाददाता@ कैराना। क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में ठहरे और क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके 66 जमातियों को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है। मरकज निजामुद्दीन प्रकरण के सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन द्वारा क्षेत्र में ठहरे तब्लीगी जमातियों का डाटा जुटाया गया था। ऐसे करीब क्षेत्र की अलग-अलग मस्जिदों में 106 तब्लीगी जमाती पाए गए थे। प्रशासन ने सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन करा दिया था। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके तब्लीगी जमातियों की स्क्रीनिंग के लिए अनुमति ली गई। बताया जाता है कि गोगवान गांव में ठहरे हुए नेपाल के 36 तथा नगर की अलग-अलग मस्जिदों में ठहरे हुए मुजफ्फरनगर के तेवड़ा के 10, झारखंड-बिहार के 10 व हरियाणा के 10 जमातियों को उनके घर भेज दिया गया है। इनके घर भिजवाए जाने की अनुमति डीएम से मांगी गई थी, जिसके बाद सीएमओ की ओर से क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने वाले जमातियों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया। इसके बाद ही उन्हें मस्जिद के जिम्मेदारों द्वारा भेजा गया।