दीपक वर्मा@ शामली। रेहडी, ठेली व पटरी दुकानदारों को सरकार द्वारा दस हजार रुपये के ऋण को लेकर आयोजित शिविर में लोगों को सरकार की इस योजना की जानकारी दी गयी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब रेहडी, ठेली व पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को बिना गारंटी दस हजार रुपये का ऋण देने के लिए पांच दिवसीय लोन सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शिविर के चैथे दिन का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। उन्होंने कहा कि राजनीति इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दिशा व दशा बदल सकती है,। कोरोना संकटकाल में भाजपा द्वारा राष्ट्रहित के कार्यों को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मीनू संगल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेहडी, ठेली व पटरी के किनारे कार्य करने वालों को सरकार 10 हजार रुपये का ऋण दे रही है। यह शिविर 24 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर शिविर में लोगों को लोन देने संबंधित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर योगेन्द्र निर्वाल, संजीव लोहान, सतीश धीमान, मनीष भटनागर, राकेश जांगिड, अरूण छाबडा, सुभाष चंद, उमेश संगल, नीरज गौतम, ब्रजमोहन शर्मा, संजय बंसल, डा. नितिन वत्स, सन्नी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।