श्री जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट ने इंटर कॉलेज में वाटर कूलर किया भेंट

IN8ग्रेटर नोएडा (सूरजपुर) श्री जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट और KH VATEC INDIA PVT LTD की ओर से शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर ग्रेटर नॉएडा गौतमबुद्ध नगर में वाटर कूलर भेंट किया ।इस वाटर कूलर से स्कूली बच्चे व् स्कूल स्टाफ को शुद्ध व् ठंडा पानी मिलेगा ।


इस अवसर पर KH VATEC INDIA PVT LTD के मैनेजिंग डाइरेक्टर MR JANG KUK NAM व् अन्य एवं श्री जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन कुमार त्यागी व् उपाध्यक्ष रजित शर्मा व् कार्यवाहक अजीत शर्मा व् अन्य उपस्थित रहे।

एवं कॉलेज के प्रधानचार्य ताराचंद चौहान व् उप प्रधानाचार्य जयवीर सिंह व् अध्यापक श्याम सुन्दर शर्मा व् अन्य उपस्थित रहे।