राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) ने पार्टी कार्यालय पर कराई सदस्तया ग्रहण


सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर: आज राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य की एक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय बंधन बैंक के पास राजेबाबू रोड बुलंदशहर पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला प्रभारी पृथ्वीराज सिंह ने की मीटिंग सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रही जिसमें राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य और भाई शेर सिंह राणा जी की नीति और सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले सभी सदस्यों ने भाग लिय, व पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बोलते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी, राष्ट्र व स्वर्ण समाज के साथ विभिन्न शोषित पीड़ित समाज के लोगों को उनका वाजिब हक व अधिकार दिलाने एवं आरक्षण को आर्थिक आधार पर एक परिवार को केवल एक बार ही आरक्षण देने का कार्य करेगी तथा एक परिवार को एक नौकरी देने व एससी एसटी एक्ट के काले कानून को समाप्त कर समान नागरिकता व अधिकार का कानून बनाने का कार्य करेगी। पार्टी की नीति समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने शिक्षा व बेरोजगारी व मजदूरों की समस्या व किसान के शोषण को समाप्त करने का कार्य करेगी व किसान आयोग का गठन करेगी। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व पार्टी में विश्वास आस्था रखने वाले सदस्यों को पार्टी के जिला संयोजक संजीव तोमर जी ने मनोनयन पत्र देकर पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी व माला पहनाकर उन सभी का स्वागत व उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर बनाए गए पदाधिकारियों में उदय प्रताप सिंह को जिला प्रभारी आईटी सेल, रविंद्र राणा को जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी को जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह चौहान को जिला सचिव अभिषेक ठाकुर नगर युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह युवा नगर उपाध्यक्ष सोनू सिंह युवा जिला सचिव रामेश्वर सिंह जिला संगठन मंत्री छात्रसंघ, करन सिंह जिला संगठन महामंत्री राष्ट्रवादी छात्र संघ दीप कुमार को युवा सचिव विधानसभा बुलंदशहर कपिल राणा जी को जिला संगठन मंत्री बुलंदशहर बनाया गया। सभी राष्ट्रवादीयों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर व ताली बजाकर उनका स्वागत किया व पार्टी में नीति सिद्धांतों पर चलने के लिए उनकी सराहना की। इस अवसर पर पार्टी के सदस्य हरिओम शर्मा अजय राज सिंह रवि शर्मा धर्मेंद्र कुमार बृजेश शर्मा संजय कुमार सत्येंद्र सिंह हर्षवर्धन सिंह सुमित तुषार मोहित हर्ष ठाकुर रवि कुमार गौरव नितेश कुमार तरुण ठाकुर कुलदीप तोमर संदीप शर्मा उमेश तोमर डॉ मनमोहन रोहिल्ला मुनेश पाल सिंह प्रेमपाल शर्मा लोकेन्द्र सिंह रोहित सिंह आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया।