सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं गौतमबुद्ध को याद करने का कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भीम ज्ञान चर्चा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव में जाकर बौद्ध महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जा रहा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को उनके विषय में विचार सुनने को मिल सके और वह उनके बताए रास्ते पर चलकर भविष्य को सुधारने का कार्य करेंगे। 25 दिसंबर को संघदीप बुध्दविहार सुनहरा पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बौद्ध महोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध वक्तागण द्वारा विचार रखे जाएंगे।
बता दें कि भीम ज्ञान चर्चा एसोसिएशन के तत्वाधान में 25 दिसंबर को संघदीप बौद्धविहार सुनहरा पर बौद्ध महोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा जो प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा। विवेक कुमार सहित विभिन्न वक्तागण द्वारा विचार रखे जाएंगे एवं अनेक राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध के विचारों पर चर्चा की जाएगी जिसमें कई हजार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
भीम ज्ञान चर्चा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीपाल सागर एडवोकेट द्वारा बताया गया कि 25 दिसंबर को होने वाले बौद्ध महोत्सव का विशाल कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध वक्तागण एवं कलाकारों द्वारा स्थिति का सभी लाभ उठायें। जिसके लिए बुलंदशहर के अनेक गांव में पूरी टीम के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
प्रदीप कुमार अशोक एडवोकेट द्वारा बताया गया कि घर-घर दीप जलाएंगे बौद्ध महोत्सव मनाएंगे, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा इसी तिथि को एक ऐसे अनैतिक कानून को मानने से इनकार किया गया था जो समाज में विषमता का जहर घोलकर मानव- मानव में भेद करता हो, बाबा साहब के इसी दृष्टिकोण को फलीभूत करने हेतु भीम ज्ञान चर्चा एसोसिएशन नियंत्रण कार्य कर रही है।
अनेक पदाधिकारियों द्वारा मुढाखेडा,अच्छेजा,धरपा,शेखुर रोरा,शिवाली,कस्बा-जहागीराबाद, ज्वारखेडा,गिझोरी,जैनपुर,कुडबल बनारस, आदि गाँवो मे प्रचार किया।
जिसमें भीम ज्ञान चर्चा मिशन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।