संवाददाता@ गुरुग्राम : गुरुग्राम शहर में सैक्टर-15 झाङसा रोङ पर यातायात संचालन को प्रभावित करने वाले रोङ में बने गड्डे को ट्रैफिक स्टाफ में तैनात सिपाही कमल द्वारा ठीक किया गया। सङक पर बने गड्डे के कारण यहां पर प्रभावित यातायात होता था तथा सङक दुर्घटना की परिस्थिति भी उत्पन्न हो सकती थी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-15 झाङसा रोङ पर गड्ढा बना हुआ था। इस गड्डे के कारण इस स्थान पर यातायात प्रभावित होता था तथा इस गड्ढे के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन को संतुलन बिगङने पर सङक दुर्घटना की परिस्थिति भी उत्पन्न बनी रहती थी। उक्त स्थान पर यातायात संचालन में समस्या का सामना करने वाले इस स्थान पर तैनात सिपाही कमल ने देखा कि इस स्थान पर काफी दिनों से सडक़ के बीचों बीच एक गड्ढा बना हुआ था जो यहां के यातायात को प्रभावित करता है। उक्त स्थान पर सङक के बीचोबीच बने गड्ढे के कारण यातायात स्टाफ में तैनात सिपाही कमल ने देखा और इस गड्ढे के कारण उत्तपन्न होने वाली समस्याओं के परिणामों को मध्यनजर रखते हुए सिपाही कमल ने अपने स्तर पर ही गड्ढे को ठीक करने में प्रयोग होने वाली सामाग्री को इक_ा किया और स्वम् ही सङक पर बने गड्ढे की मरम्मत कर दी। पुलिसकर्मी द्वारा इस काम को करते हुए वहां से आने जाने वाले राहगीरों ने देख लिया और पुलिसकर्मी द्वारा पूर्ण किए इस कार्य की बहुत प्रशंसा की।
Related Posts

एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में निकाले 35 हजार
IN8@गुरुग्राम…. एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है। शातिर अपराधी पुलिस को चकमा…

जिला प्रमुख अनीशा बानो ने आलम उर्फ मुंडल पर लगाए चांदडाका पंचायत में करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप
गांव में सरपंची का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे मुंडलआस मोहम्मद@नूंह,मेवात …मेवात जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीशा बानो ने अपने चाचा…

पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
IN8@गुरुग्राम….एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर गुड़गांव ले जाकर दुष्कर्म करने, वीडियो बना ब्लैकमेल करने व बेटे को…