स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, पीड़ित को झिंझाना भेजने की तैयारी शुरू
मौहल्ला शाहलाल व सब्जी मंडी को हॉटस्पॉट करने की तैयारी शुरू की
संवाददाता@ थानाभवन। कस्बे में सोमवार दोपहर को एक और दुकानदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित को झिंझाना में शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। जबकि, दुकानदार के परिवार को शामली जिला चिकित्सालय में शिफ्ट किया जाएगा।
कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कांति प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से सब्जी मंडी में लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इन सैंपल की रिपोर्ट सोमवार दोपहर को चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान सब्जी मंडी का एक दुकानदार कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी दुकानदार को झिंझाना शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। साथ ही परिवार के चार अन्य सदस्यों को क्वारंटीन करते हुए शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त दुकानदार सब्जी के साथ चूड़ियां बेचने की भी दुकान करता है। इससे स्वास्थ्य विभाग को संदेह है कि उक्त दुकानदार के जरिए कई महिलाओं को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। प्रथम दृष्टया प्रशासन की मदद से दुकानदार के मौहल्ला शाहलाल व सब्जी मंडी को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग उन महिला व पुरूषों की सूची तैयार में भी जुट गया है कि जो लोग पिछले 15 दिन से उक्त दुकानदार के संपर्क में आए हैं। इसके बाद सूची में शामिल होने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।