चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस बरामद

झिंझाना पुलिस ने वेदखेडी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पकडा बदमाश
दीपक वर्मा@ शामली। कानपुर की घटना में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद शासन के निर्देश पर एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियांे के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश के बाद थाना झिंझाना ने भी अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। झिंझाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड में चोरी की बाइक समेत एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दूबे के साथ हुई मुठभेड में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश पुलिस को अपने-अपने यहां अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं जिसके बाद शामली जनपद पुलिस भी अपराधियों पर टूट पडी है। शनिवार की रात कैराना व शामली पुलिस द्वारा अलग-अलग मुठभेडों में चार बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन व लूट की बाइकें बरामद की थी। अब झिंझाना पुलिस ने भी बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर झिंझाना पुलिस द्वारा वेदखेडी तिराहे पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक सहित बदमाश को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक पुत्र नरेश निवासी गांव पावटी कलां थाना कैराना बताया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व खोखा भी बरामद किया है। झिंझाना थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।