समाज के युवाओं से चुनावों में दावेदारी पेश करने का आहवान

  • ब्राहमण समन्वय समिति की बैठक में हुआ विचार विमर्श

दीपक वर्मा@शामली। ब्राहमण समन्वय समिति की बैठक में समाज की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर युवाओं से आहवान किया गया कि वे ग्राम पंचायत, जिला परिषद, विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश करें।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ब्राहमण समन्वय समिति की एक बैठक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आवास पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्रवण शर्मा व संचालन योगेश भारद्वाज ने किया। बैठक में समाज की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। वक्ताओं ने समाज के युवाओं से आहवान किया कि वे आगामी ग्राम पंचायत, जिला परिषद, विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी अपनी प्रबल दावेदार पेश करें। ब्राहमण समन्वय समिति ने आश्वस्त किया कि समिति से जुडे जनपद के ब्राहमण संगठन उनकी तन, मन व धन के साथ जनबल के रूप में मदद करेंगे। समाज हित और उत्थान के कार्य को मूर्त रूप देने के लिए दिसम्बर माह में एक ब्राहमण सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। समिति प्रदेश में ब्राहमण मुख्यमंत्री और समाज के युवाओं को अधिक से अधिक हिस्सेदारी देने वाले दल के समर्थन के लिए समाज को एकजुट करने की मुहिम चलाएगी। बैठक मंे आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं आयोजन के लिए ओमप्रकाश शर्मा को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया, वहीं कार्यक्रम में सहयोग के लिए योगेश भारद्वाज, अजेश जमदग्नि, मनोज शर्मा, अरविन्द शर्मा, अविनाश शर्मा, पुनीत शर्मा, दिनेश शर्मा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर श्रवण शर्मा, राजकुमार शर्मा, बाबा गोपीचंद शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, ज्योति प्रसाद शर्मा, राजकुमार शर्मा, जगमोहन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।