सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर :खुर्जा में चार जून को सर्राफा व्यापारी से लाखो रुपये कीमत की चेन लूट ली गई थी व्यापारियों ने कहा दो दिन में खुलासा नहीं होता है तो सभी सर्राफा व्यापारी धरना देंगे खुर्जा नगर पहुंचे व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त, ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठ कर एक सर्राफा व्यापारी से चार दिन पहले दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर दो दिन बाद बाजार बन्द कर सांकेतिक धरना देने का ऐलान किया।
क्या थी घटना बुलन्दशहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द है इसकी बानगी बीते चार जून को कोतवाली खुर्जा नगर इलाके में देखने को मिली थी यहां लुटेरे दिन-दहाड़े ललित ज्वेलर्स में घुस कर हथियार के दम पर एक सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपये कीमत की 11 सोने की चेन लूटकर आराम से फरार हो गए आज लूट की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।
व्यापारियों ने दी ये चेतावनी वहीं लूट का खुलासा नहीं होने के चलते बुलन्दशहर के खुर्जा नगर के व्यापारियों में रोष है इस मामले में अब तक की बुलन्दशहर पुलिस की कार्यशैली से व्यापारी नाखुश दिखाई दिए जिले के व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने मिल कर खुर्जा में बड़ी बैठक की इसमें व्यापारियों ने कहा कि अगर दो दिन में लूट की घटना का खुलासा नहीं होता है तो सभी सर्राफा व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को बन्द करके धरना देंगे।
पुलिस के हाथ अब-तक खाली आखिर क्या वजह है कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लुटेरे नहीं पकड़े गए है हालांकि लूट की वारदात के बाद मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार, और मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार, भी पहुंचे थे और व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और व्यापारी के माल की भी शत प्रतिशत रिकवरी की जाएगी ।
वहीं पूरे मामले में एसएसपी का कहना था कि पुलिस की चार टीमें लगाई गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा खबर लिखे जाने तक खुलासा नहीं हुआ है ।