लाॅकडाउन-5 को लेकर एसपी ने पुलिसकर्मियों की बैठक ली
दीपक वर्मा@ शामली। एसपी विनीत जायसवाल ने लाॅक डाउन-5 को लेकर सोमवार को सभी पुलिसकर्मियों की मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि लाॅकडाउन 5 में कुछ छूट प्रदान की गयी है जिसमें सभी बाजारों को खोलने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है इसलिए पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे सशर्त लोगों को दुकान खोलने के लिए अपील करें।
सोमवार को पुलिस आफिस के कार्यालय में एसपी विनीत जायसवाल ने लाॅक डाउन-5 को लेकर पुलिसकर्मियों की बैठक ली। एसपी ने लाॅक डाउन के अगले चरण के संबंध में मिली गाइडलाइन का पालन कराए जाने व अनलाॅक-1 में दी गयी छूट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन-5 में कुछ छूट दी गयी है जिसमें सभी बाजारों को खोलने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है, ऐसे में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी हैं कि वे लोगों को सशर्त दुकान खोलने की अपील करें। उन्होंने कहा कि वाहनों में क्षमता के अनुरूप मास्क लगाकर बैठने की अनुमति है लेकिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहनों के चलने एवं लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। उन्होंने बार्डर पर होने वाली चेकिंग को भी सामान्य दिनों की तरह करने के निर्देश दिए, चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार के पास की मांग नहीं की जाएगी। उन्हांने कहा कि सभी व्यवस्थाएं धीरे-धीरे खोली जा रही हैं। धार्मिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आने वाले दिनों में निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनौतियों के साथ पुलिस को लाॅक डाउन का पालन सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, खुफिया विभाग, टैªफिक एवं शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे।