सांसद खेल स्पर्धा में जीते हुए खिलाड़ियों को बुलंदशहर के गांव खालोर में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया पुरस्कृत


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सांसद खेल स्पर्धा , ग्राम खालोर जनपद बुलंदशहर में 12 ब्लॉकों से जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए समापन सत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी एवं मंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। सांसद डॉ भोला सिंह के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के लिए स्मृति ईरानी ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद खेल स्पर्धा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद बुलंदशहर के ग्राम खालोर से ऐसे खिलाड़ी निकलने चाहिए जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विजय पताका फैलाएं। जिलाधिकारी बुलंदशहर से ऑनलाइन वृद्धों को पढ़ाने के लिए भी निवेदन किया। मंत्री संजीव बालियान ने सांसद खेल स्पर्धा को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा कहा जाता है कि हरियाणा के खिलाड़ी खेल में सबसे ज्यादा पदक जीतते हैं अबकी बार उत्तर प्रदेश में भी अधिक से अधिक पदक जीत कर आए इसके लिए मैं बुलंदशहर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।

सांसद डॉ भोला सिंह ने दोनों मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं श्री राम की मूर्ति देकर व शॉल उड़ाकर सम्मान किया। सांसद ने बताया कि जब स्मृति ईरानी एचआरडी मिनिस्टर थी तब बुलंदशहर सेंटर स्कूल में संध्या कालीन सत्र चलाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक अनूपशहर संजय शर्मा, विधायक स्याना देवेंद्र लोधी, जिलाधिकारी सी पी सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, नेमपाल सिंह, हिमांशु मित्तल, जगीराबाद ब्लाक प्रमुख मनोज चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, जयप्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र काली, इंद्रमोहन लोधी, बिल्लू पंडित एवं सभी 12 ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे।