IN8@ गुरुग्राम… राम नगर स्थित धर्मशाला में पूर्व पार्षद दलीप साहनी एडवोकेट व निगम पार्षद रजनी साहनी द्वारा नगर निगम प्रशासन के सहयोग से 21वें निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 लोगों की जांच की गई और इनमें 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। दलीप साहनी व रजनी साहनी ने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रोजाना जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
गुरुग्राम के चारों जोनों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतना ही जरूरी है। लापरवाही के कारण यह बीमारी फैल सकती है। इसलिए ऐसी कोई लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उनका सख्ती से पालन करें।
यदि हम इनका पालन नहीं करते हैं तो हम अपने साथ-साथ दूसरों को भी परेशानी में डाल सकते हैं। नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त अमित खत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस आपदा के समय में पूरी तन्मयता के साथ सक्रिय हंै। सभी का प्रयास यही है कि कोरोना को फैलने से रोका जाए।