सावधान! खुले में शराब पीना पड़ सकता है भारी, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया रात्रि अभियान

लखनऊ। जिले में अब देर रात तक सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना और पिलाना दोनों ही महंगा पड़ सकता है। ऐसे स्थानों में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने तो कार्रवाई कर ही रही है, साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए मैदान में उतर चुकी है। जो रात होने सड़कों पर घूम कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वाले दोनों को ही गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नई मुहिम के तहत अपनी पांच टीम गठित की है। इन पांच टीमों में 15 इंस्पेक्टर के साथ-साथ सिपाही, हेड कांस्टेबल की पूरी फोर्स है।

पुलिस की अनदेखी के कारण शराब का सेवन करने वाले लोगों का हौसला बढ़ गया था और जहां भी उन्हें खुला स्थान दिखाई दे जहां ज्यादा लोगों का आना जाना ना होता हो उस स्थान पर अपनी महफिल जमा कर शराब का सेवन करना शुरू कर देते हैं। शराब पीने के बाद इन युवकों के द्वारा शोर गुल और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर अब तहजीब की नगरी लखनऊ में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना और पिलाना दोनों ही खतरे से खाली नहीं है। ऐसा न हो कि 50, 100 रुपये बचाने के चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ जाए। अगर दुकान से शराब खरीद कर पीना ही है तो उसके लिए कैंटीन की व्यवस्था है। शराब पीने वाले लोग शहर के कई पुलियों, गुमटी, होटल को अपना उचित स्थान बना लिए थे और रात घिरते ही ऐसे लोगों की महफिल जमने लगती थी। मगर अब आबकारी विभाग की कार्रवाई को देख सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वाले दोनों ही गायब हो चुके है। मानों अब लोग शराब खरीदने के बाद कैंटीन या फिर घर पर ही शराब का सेवन करना उचित समझ रहे है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ की जा रही आबकारी विभाग की कार्रवाई के बीच सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार रात को आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, विजय शुक्ला, रिचा सिंह, सुनीता ओझा, विजय राठी, शिखर कुमार मल, रजनीश प्रताप सिंह, विवेक सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय,  सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग की गई। आलमबाग बस अड्डा, राम प्रसाद खेड़ा, मौनी बाबा चौराहा तथा आदर्श नगर के आस पास क्षेत्र, हजरतगंज, तुलसी सिनेमा के निकट, परिवर्तन चौक, बाराबिरवा और नहरिया के आस पास के क्षेत्र, ग्वारी चौराहा, अहिमामउ, गोमती नगर विस्तार के आस पास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर पीने-पीलाने वालों व गुमटी आदि से छुपाकर देर रात तक बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

टेढ़ी पुलिया, भिटौली चुंगी, गुडम्बा, इटौंजा और सीतापुर रोड के आस पास क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आस पास लगे ठेलो और ढाबों एवं रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आस पास के इलाकों को विशेष रूप से चेक किया गया। अभियान के दौरान सभी को चेतावनी भी दी गई कि अगर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन किया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही होटल, ढाबा, गुमटी की चेकिंग के दौरान हिदायत दी गई बिना लाइसेंस के शराब का सेवन करना जेल की हवा खिला सकता है। अवैध रूप से शराब की बिक्री और शराब पिलाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

महिला तस्कर गिरफ्तार
जिले के देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपना अभियान तेज कर दिया है। घर, आम के बाग, खेत व नदी किनारे होने वाली कच्ची शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला द्वारा घर में ही अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जनपद में अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की टीम और थाना निगोहां पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मगटहिया, दयालपुर अंतर्गत थाना निगोहां में दबिश की कार्यवाही की गई।

दबिश के दौरान सघन तलाशी में घर से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इसी के साथ अवैध शराब का निर्माण करनी वाली महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश देकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसके अलावा टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे लोग अवैध शराब के विरुद्ध जागरूक हो सकेंं।