स्वामित्व योजना के अंतर्गत एसडीएम एवं ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को वितरण की घरौनी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : एसडीएम अरविन्द कुमार, एवं ब्लॉक प्रमुख पंकज कुमार गौतम, ने तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी के लगभग 175 से अधिक प्रमाण पत्र ग्रामीणों को सौंपे तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने कहा की अब गड़बड़ करके या एक ही जमीन कई लोगों को बेचने वालों की अब खैर नहीं।

जमीन के दस्तावेज होने से अब बैंक लोन भी आसानी से मिल सकेगा नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने कहा कि राजस्व विभाग और स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग को मिल कर यह देखना चाहिए कि जो व्यक्ति जमीन बेच रहा है यह जमीन उसके नाम है भी या नहीं शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख, ने कहा की घरौनी प्रमाणपत्र मिलने से ग्रामीणों को बैंकों से लोन प्राप्त करना आसान हो जाएगा ।