प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। जनपद में आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर प्रवर्तन अभियान के तहत जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों और बीयर की दुकानों में निरीक्षण किया। जिससे किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके। होली के त्योहार से पहले जिले का आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
बाजार में लाइसेंसी शराब जैसे फ्लेवर और इसी नाम से बोतल में नकली रैपर और अवैैध शराब की खेप भेजने की जुगाड़ धंधेबाज कर रहे हैं। त्योहारों में नकली शराब की बिक्री बढ़ जाती है। जिसे पीने से लोगों की जान तक चली जाती है। प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से शहर की एक-एक दुकानों पर पूरे अमले के साथ निरीक्षण किया जा रहा है।
जिससे अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके और इसके साथ साथ उन जगहों पर भी छापेमारी की जा रही हैं, जहां पर किसी भी प्रकार की अवैध शराब का निर्माण किया जाता है। प्रशासन द्वारा यह अभियान पूरे होली के त्योहार तक चलाया जाएगा। जिससे जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोका जा सके।
सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम के साथ शनिवार को विजय नगर क्षेत्र में शराब एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानों के आसपास चेकिंग की। दुकान पर संचित स्टॉक को स्कैन करते हुए लेखानुसार स्टॉक को चेक किया, जिसमें किसी भी तरह की भिन्नता नहीं पाई गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित मात्रा में ही एक व्यक्ति को शराब देने के लिए निर्देश दिए गए।
कहा गया कि एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब बेचने से तस्करी की आशंका बढ़ जाएगी। साथ ही सेल्समैन को निर्धारित दर पर ही शराब की बिक्री की हिदायत दी। अधिक कीमत वसूलने वाले व मिलावटखोरी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मची रही।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि होली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इस लिए सभी देशी-विदेशी, बीयर की दुकानों निरीक्षण किया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है, शराब की दुकानों से बिकने वाली शराब को पीकर किसी की मौत न होने पाए। यह भी देखा जा रहा है, कहीं अवैध मदिरा का निर्माण व बिक्री तो नहीं हो रही है।
होली तक ये अभियान चलता रहेगा। वहीं आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी की टीम द्वारा मोदीनगर क्षेत्र में शराब एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। संचित स्टॉक को स्कैन करते हुए लेखानुसार स्टॉक को चेक किया।