नई दिल्ली। श्री बालाजी हनुमान मंदिर समिति (पंजी,) ब्रह्मपुरी के तत्वावधान में अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए हुए पूजन के ठीक मुहुर्त समय मंदिर प्रांगण में पांच वेदपाठी ब्राह्मणों ने शंखनाद कर पूरा वातावरण राममय कर दिया।
समिति के प्रवक्ता विजय शर्मा ने बताया,कि मंदिर के महंत श्री सतीश भाई जी, पुजारी पं.संजय गौड, प्रबुद्ध समाजसेवी राजीव शर्मा के सानिध्य में श्री सुंदरकांड पाठ,संगीतमय श्रीराम संकीर्तन धुन, हनुमान चालीसा पाठ, प्रसाद वितरण व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि मंदिर को 1100 मिटटी के दीयो के साथ भक्तो ने भव्यता से सजाया।इस अवसर पर जोगेन्दर सिंह, सत्यनारायण बंसल, सुरेश गर्ग, ठाकुर किशन लाल ने सहयोग किया।