IN8@गुरुग्राम,…..अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री एवं डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीमों ने वजीराबाद में लगभग 15 एकड़ बेशकीमती निगम भूमि को कब्जा मुक्त करवाया।
बुधवार को संयुक्त आयुक्त-3 हरीओम अत्री तथा डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में नगर निगम गुरुग्राम की इनफोर्समैंट टीम 7 जेसीबी तथा लगभग 800 की संख्या में पुलिस बल लेकर वजीराबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम की साइट पर पहुंची। यहां पर लगभग 15 एकड़ निगम भूमि पर झुग्गियां एवं टीन के पक्के कमरे बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने जेसीबी की मदद से लगभग 2500 झुग्गियों तथा 200 टीन के कमरों को धराशायी किया। हालांकि कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) अजय शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मंदीप एवं महबूब, पटवारी सुनील कुमार, राजेश कुमार एवं नवीन कुमार सहित इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री एवं डीटीपी आरएस बाट के अनुसार वजीराबाद में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस साईट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गियां एवं टीन के कमरे बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। गत दिनों मौका निरीक्षण करके अवैध कब्जा धारियों को जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों की अवहेलना के बाद बुधवार को निगम टीम ने लगभग 15 एकड़ बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अतिक्रमण, अवैध कब्जों तथा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।